UTTARAKHAND WEATHER : उत्तराखंड में बदलेगा मौसम का मिजाज, आकाशीय बिजली चमकने और ओलावृष्टि होने के आसार

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। मैदानी क्षेत्रों में बादल मंडरा रहे हैं, जबकि पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं बौछार व ओलाव़ृष्टि का क्रम जारी है। कुमाऊं में कई स्थानों पर तेज बौछारें पड़ीं। वहीं, गढ़वाल में उत्तरकाशी जिले में कई क्षेत्रों में झमाझम वर्षा हुई।

पांच घंटे बाद खुला बदरीनाथ हाईवे

बदरीनाथ हाईवे पांच घंटे बाद यातायात के लिए खुल गया है। शनिवार तड़के हुई बारिश से बदरीनाथ हाईवे रुद्रप्रयाग से 18 किलोमीटर आगे श्रीनगर की ओर सिरोबगड़ में पहाड़ी से मलबा आने के कारण अवरुद्ध हो गया था। सुबह 9.30 पर यातायात शुरू हो सका। इस बीच हाईवे के दोनों ओर हजारों वाहन फंसे रहे।

ओलावृष्टि और अंधड़ की आशंका

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, आज ज्यादातर क्षेत्रों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि होने के आसार हैं।

देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत एवं ऊधम सिंह नगर जनपदों में 60-70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से अंधड़ चल सकता है। इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में भी ओलावृष्टि और अंधड़ की आशंका है।

पिछला लेख Uttarakhand के सूखे हैंडपंप होंगे रिचार्ज, बारिश के पानी का ऐसा होगा इस्तेमाल
अगला लेख Uttarakhand Earthquake: भूकंप के झटकों से कांपी उत्तराखंड की धरती, दहशत में लोग
or

For faster login or register use your social account.

Connect with Facebook